Hair Trimming करने से जल्दी बाल बढ़ते है या नहीं | क्या ट्रिम करने से बाल बढ़ते हैं | Boldsky

2023-01-30 76

लंबे और घने बाल भला किसे पसंद नहीं होंगे. लेकिन कुछ लोग लंबे बालों के लिए लगातार ट्रिम करवाते रहते हैं. उनका मानना है कि अगर लंबे बाल चाहिए तो बालों को ट्रिम करना बेहद जरूरी है. सिर्फ ट्रिमिंग ही नहीं बालों को बढ़ाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं. लेकिन क्या उस बात में वाक्य सच्चाई है कि बालों को ट्रिम करते रहने से इसकी लंबाई बढ़ती है या ये सिर्फ एक मिथक है. चलिए आज हम आपको इसी फैक्ट के बारे में बताएंगे.

Who would not like long and thick hair? But some people keep getting trim for long hair. They believe that if you want long hair, then it is very important to trim the hair. Not just trimming, what do we do to grow hair. But is there any truth in the fact that trimming the hair increases its length or is it just a myth. Let us tell you about this fact today.

#Hairgrowth #HairTrimming

Videos similaires